Nine students and a teacher have died in the massive fire broke that out at a shopping complex in Surat forcing people to jump from the terrace of the building to save themselves. Shocking visuals of the accident have emerged where the students can be seen jumping from the second floor and the terrace to save their lives.
गुजरात के सूरत के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में भीषण आग लगने से अब तक 10 छात्रों की मौत हो गई. हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चलता है, जिसमें आग लगने के कारण बच्चे नीचे कूदने लगे.इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आग के डर से छात्र बिल्डिंग से कूदते दिखाई दे रहे हैं. देखें वीडियो
#Surat #SuratFire #ViralVideo